दोस्तो अगर आप option Trading करके बहत सारा पैसा loss कर चुके हैं । आप अपना पैसा रिकवर करना चाहते हैं इसीलिए best option Trading Strategy के तलाश में है ,जिस strategy से आप रेगुलर पैसा कमा कर कुछ पैसा कमा सके और अपना घर का खर्चा चला सके ।
तो इसीलिए में आज आपके लिए ऐसा option Trading Strategy लेकर आए हैं । जिसको अगर आप trading करोगे तो आपको बहत फायदा मिलेगा । क्यों की इस strategy में आपको stop Loss बहत कम लगेगा और Risk Riward Ratio 1 : 3 मिलेगा।
दोस्तों पिछले 3 में Trading कर रहा हूं ।में खुद इस strategy को फॉलो करके trading करता हूं । हो सकता है आपको ये strategy पहले किसी और ने दिया होगा ।लेकिन इस strategy को में खुद अपने तरीको से इस्तेमाल करता हूं ।
में किसकी copy नहीं कर हूं ।आप पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको समझ में आ जायेगा । तो चलिए जल्दी से उस बेस्ट Intraday option Trading Strategy के बारे में जानते हैं ।
Best option Trading Strategy PDF Download 2022
दोस्तों पिछले 3 साल से में Trading कर रहा हूं । में बहत सारे strategy और बहत सारे indicator को apply करके देखा है । परंतु उससे मुझे कुछ फायदा नहीं मिला था ।
लेकिन अब में खुद इस strategy को फॉलो करके trading करता हूं । और मुझे बहत अच्छा result मिला है । हो सकता है आपको ये strategy पहले किसी और ने दिया होगा । लेकिन इस strategy को में खुद अपने तरीको से इस्तेमाल करता हूं । में किसकी copy नहीं कर हूं ।
में इसको backtesting करके बी देखा है ,live मार्किट में apply करके भी देखा है और मुझे Result मिला है। इसीलिए में इस स्ट्रेटेजी को आपके साथ शेयर किया हूँ। आप पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको समझ में आ जायेगा ।
Strategy को जानने से पहले इसके कुछ Rules को जानिए ,क्यों की अगर आप rules को follow नहीं करेंगे तो आपको बहत सारे False Entry Signal मिलेगा जिससे आपको Loss होगा ।
Rules and Regulations
1.इस स्ट्रेटजी को सिर्फ 5 मिनट Timeframe में इस्तेमाल करिए
2.हम इस Trading Strategy मे Banknifty के options Trade लेने वाले हैं इसलिए हमेशा Tight Stop loss रखे । Stoploss डालने के बाद उससे चेंज मत करिये।
3.हमेशा Banknifty के IN The Money (ITM ) पर ट्रेड करना है Out of the money (OTM ) पर ट्रेड नहीं करना है ।
4.इस strategy में आपको CALL/PUT option को buy करना है ।
5.अगर आपका पहला Trade में SL Hit होता है तो आप उस दिन दूसरा trade लेना है उससे ज्यादा ट्रेड नहीं करना है ।अगर आपको पहला ट्रेड में Target हिट हुआ हो तो दूसरा ट्रेड नहीं लेना है ।
6.पहले अच्छे से 60 Trading days का backtesting करिए उसके बाद एक हफ्ते पेपर ट्रेडिंग करें । इससे आपकी Practice हो जायेगा और ये कौनसा मार्केट (Bulish,Bearish,Range bound) में कैसे performance दे रहा है इसका भी अंदाजा हो जाएगा ।
7.अगर आपको बैक टेस्टिंग और पेपर ट्रेडिंग में कुछ प्रॉफिट हुआ तब जाकर आप Real Money से trading करिए ।
Intraday option Trading Strategy से Trade कैसे करें
- सबसे पहले आप कोई भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन को ओपन करें उसके बाद में Banknifty का Chart खोलें 5 minute का Timeframe को open करें
- अब आप दिन का पहला candle को अच्छे से देखना है अगर Candle green हो या Red उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता बस आपको उस Candle का High और Low Mark करना है। ध्यान रखें Candle का Size 80 रूपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए
- उसके बाद उस Candle का Low का Put option का चार्ट खोलना है और उस Candle का High Price का Call option का चार्ट खोलना है।
- अगर Price अगले 5 Candle हमारे mark किया गया Line को cross नहीं करता है तो आप उस दिन ट्रेडमत करिये।
- अगर Price उस कैंडल का Low ब्रेक किया तब आप PUT option buy करें।
- उसके बाद आपको उस Candle के HIGH पर Stoploss लगाना है ।
- अगर Price उस कैंडल का High ब्रेक किया तब आप CALL option buy करें।
- उसके बाद आपको उस Candle के low पर Stoploss order लगाना है ।
- Target हमेशा 1:3 का Risk Reward ratio रखना है यानी की अगर 10 रुपए का Stoploss लगा है तो उसके दुगना यानी की 30 रुपए Target रखना है ।
- इस strategy में आपको कभी कभी 1:4 ,1:5 ,1 : 6 और इसे बहत ज्यादा profit देखने को मिलेगा लेकिन इसके लिए Trailing Stoploss लगना पड़ेगा । अगर आप एक Biginer है या फिर ट्रेडिंग सिख रहे है तो आप 1:2 का टारगेट लेकर बाहर आ जाए ।
अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया तो छीलिये हम कुछ Images के साथ समझते हैं।
बेस्ट option ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी 2022 – Example
हम banknifty का chart देख रहे है। मार्किट ओपन होने के बाद 9:15 का candle एक बड़ा Candle बनाया जिसका High 38764 और Low 38647 है। जिस कैंडल का size 116 रुपय्य है इसिलए हम उस Candle को छोड़ कर अगले Candle पर जायेंगे।

अगला कैंडल एक Green Candle बना है जिसका HIGH 38711 है और Low 38672 है। और कैंडल का साइज 38 रूपए का है। ये Candle हमारे लिए Perfect है।

अब इस Candle के HIgh Price का In the money ( ITM ) यानि की 38700 का CALL option का chart खोलेंगे। अगर आप IN THE MONEY ( ITM ) OUT OF THE MONEY ( OTM )के बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताये हम जल्द ही इसके ऊपर एक पोस्ट लिखने वाले हैं।
हमने Banknifty का 38700 का CALL option का चार्ट देख रहे हैं। इसमें हमारा जो Entry कैंडल था वो था दिन का दूसरा कैंडल। अब ध्यान से 38700 put का दूसरा कैंडल देखिये। जिसका HIGH है 375 रूपया और Low है 362 रूपए।
अब हम 37800 का Call ऑप्शन को 376 रूपए में (5 LOT) का Buy साइड Limit आर्डर लगाएंगे। और प्राइस brakeout का इंतज़ार करेंगे।
अगले कैंडल नपर हमारा limit आर्डर exicute हो गया है अब हम उस कैंडल का लौ 360 पर Stoploss लगयेंगे। हमारा सिर्फ 16 रूपए का stoploss लगा है।

अब हम Target , stoploss का 3 गुना प्राइस यानि की 48 रूपए का होगा। यानि की अब हम 440 price पर target आर्डर लगाएंगे।
उसके बाद क्या हुआ इस फोटो में देखिये मार्केट धड़ा धड़ऊपर की और बढ़गया और सिर्फ 20 मिनट में हमारा Target पूरा होगया।

यानि की हमे 5 Lot पर 125*48 =6000 रूपए का प्रॉफिट हुआ।
वैसे ही आप PUT option buy करते टाइम कर सकते हैं। ऊपर जो भी step दिया गया है होगा। अगर आपको समझमे नहींआता है तो प्लीज इस आर्टिकल को दोबारा पढ़िए आपको समझमे आ जायेगा। इस स्ट्रेटेजी से option trading करोगे तो आपको बहत मदद मिलेगा।
बहत मेहनत करके में इस strategy को बनाया है और इस पोस्ट को लिखने में बहत मेहनत लगा है। इसीलिए कमेंट बॉक्स में आपको ये स्ट्रेटेजी कैसा लगा हमे जरूर बताए।
इस strategy को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें
अगर हम इस स्ट्रेटेजी का accuracy 50 % मान कर चलेंगे और एक महीने में हम 20 trading किया और 10 दिन हमारा टारगेट achive हुआ और 10 दिन हमारा StopLoss हिट हुआ। तब भी हमें इतना ज्यादा प्रॉफिट होगा आप सोच नहीं सकते हैं।
अगर हम Daily 1000 रूपए का risk लेकर काम करेंगे तो हमें 1 : 3 रिस्क रिवार्ड के हिसाब से एक दिन में प्रॉफिट होगा 1000 * 3 =3000 रूपए। एक महीने में 10 ट्रेडिंग दिन हमारा टारगेट achieve हुआ यानि की हमे Total profit हुआ 3000*10 =30,000 रूपए।
और हमें 10 trading days में Stoploss Hit हुआ यानि की हमें total loss हुआ 1000 * 10 =10000 रूपए। टोटल एक महीने में हमे profit हुआ 30000 -10000 =20000 रूपए। इस पैसो से 2000 -3000 brokrage इत्यादि कट जायेगा यानि की हमे एक महीने में करीब 18000 -20000 रूपए का कमाई हो जायेगा।
अगर आपको 18000 -20000 रूपए बहत कम लगता है और आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने Risk को बढ़ाना पड़ेगा। यहाँ पर में सिर्फ 1000 रूपए का Risk लेकर समझया है। आप अपने risk को 2000 रूपए करदेंगे तो आपको 18000 के बदले 36000 रूपए का प्रॉफिट होगा।
ध्यान रखे ज्यादा रिस्क लेने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरुरत पड़ेगा। क्यों की में सिर्फ IN THE MONEY options buy करने के लिए बोला है। जिसका प्रीमियम बहत High होता है इसीलिए OUT OF THE MONEY के मुकाबले ज्यादा पैसा लगता है।
अगर आप Risk reward Ratio कैसे decide करते हैं , Money mannagement कैसे करते हैं ,IN THE MONEY ( ITM ) OUT OF THE MONEY ( OTM ) इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताये हम जल्द ही इसके ऊपर एक पोस्ट लिखने वाले हैं।
इस इंट्राडे option स्ट्रेटेजी को लेकर मेरा सलाह
ये इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से बैक टेस्टिंग करलें जिससे आपको इस स्ट्रेटेजी अच्छे से समझ में आ रहा है या नहीं ,आप entry signal पकड़ पते है या नहीं ये पता चल जायेगा। बैक टेस्टिंग करने के बाद इस स्ट्रेटेजी को एक हप्ते तक लाइव मार्किट में ट्रेड करके देखे।
देखिये कोई भी स्ट्रेटेजी 100% रिजल्ट नहीं देता है। इस strategy में भी आपको Stoploss hit होगा और profit भी होगा।सीलिए में ऊपर जितने भी सारे रूल्स बताया है उसे folow करिये। कोई भी strategy बुरा नहीं होता है।
बस आपको proper Risk mannagemnet और Money manegment भीबहत जरुरी है। इसीलिए ज्यादातर लोग Trading में loss करते हैं।
अगर किसको इस स्ट्रेटेजी से पैसे loss हो रहा है तो प्लीज उसका जिम्मेदार हम नहीं है। हो सकता है आपकी और से कुछ गलती हो रहा है इसीलिए कृपया करके अपने Risk से पैसा लगाए।
आखरी बात
में इसको backtesting करके बी देखा है ,live मार्किट में apply करके भी देखा है और मुझे Result मिला है। इसीलिए में इस स्ट्रेटेजी को आपके साथ शेयर किया हूँ।
मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिक्ल को पढ़कर अच्छा लगा होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताये। और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
हम आगे भी इसी तरह का और एक intraday trading strategy के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ Future एंड Option ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी होगा। जो लोग निफ़्टी /बैंकनिफ्टी में ट्रेड करते है उसके लिए है।