हेल्लो दोस्तो आज हम बात करने वाले है की Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye 2023 जाता है | अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी भी वजह से डिलीट होगया है और आप उसको वापस लाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है |
आज मैं आपको Step By Step बताऊंगा कि किस तरह से डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाए जाता है लेकिन उसके लिए इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े |
Also Read – Instagram Account Delete kaise kare
Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye 2023
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यू होता है ?
दोस्तो सबसे पहले हम ये जानते है की हमारे जो इंस्टाग्राम अकाउंट होता है वो क्यू Delete होता है, तो उसका 3 मुख्य Reason है |
1.Community Guidelines को Follow ना करने से
अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हो तो आपको ये भी जानना होगा की इंस्टाग्राम में कुछ Rule और रेगुलेशन होता है जिसको फॉलो ना करने से हमारे अकाउंट Suspend भी हो सकता है इसलिए हमेशा इंस्टाग्राम के रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करे |
अगर आपको ये जानना है की इंस्टाग्राम में कौनसा रूल्स और रेगुलेशन है तो उसको जानने के लिए आप गूगल में जाए और सर्च करे की Instagram Community Guidelines | फिर आप फर्स्ट लिंक पर क्लिक करे और उसके बाद आप जान सकते है की क्या रूल और रेगुलेशन है |
2. Temporary Delete करने से
कभी कभी हम खुद से इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary Delete कर देते है | अगर आपने खुद से Temporary Delete किए हो तो उसको बहुत ही आसानी से वापस ला सकते है |
3. Permanently Delete करने से
Instagram Account Delete होने का तीसरा रीजन ये है की जब आप खुद से इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कर देते हो | कभी कभी हम गुस्से में आ कर खुद से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते है |
Suspended Instagram Account ko Wapas kaise Laye ?
अब हम ये जानते है की अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी भी वजह से Suspend होगया है तो उस टाइम पर हमे क्या करना चाहिए | मैं आपको कुछ स्टेप बताता हु जिसको फॉलो करे |
Step 1:– सबसे पहले इस लिंक पर जाएं =Click here
Step – 2 उसके बाद आपको एक फॉर्म Fill करना है जिसमे आपको ये लिखना है

Full Name – आपका इंस्टाग्राम में जो भी नाम है वो लिखे
Your Email – आपका जो भी ईमेल उस इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड है वो लिखे
Your Instagram username – आपके इंस्टाग्राम में जो भी यूजरनेम है वो लिखे
Your Mobile Number – अपने मोबाइल नंबर लिखे
Reason – इसमें आपको एक रीजन लिखना है | मैं आपको एक Demo Reason दे रहा हु जो आप लिख सकते है
Dear Instagram Team, Please Reactive my account as soon as possible. If I made some mistake then please let me know. This Instagram Account is so necessary for me so please Reactivate my account as soon as possible.
Step 3:- उसके बाद Send पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका Form Submitted हो जाएगा और 24 Hour के अंदर आपको एक Mail आयेगा इंस्टाग्राम के तरफ से जिसमे आप देख सकते है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वापस आएगा या फिर नही |
Temporary Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye ?
दोस्तो अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary Delete हुआ है तो उसको वापस लाने के लिए इस Process को फॉलो करे |
सबसे पहले Instagram App में जाए
उसके बाद Log In पर क्लिक करे

फिर Get Help Logging in पर क्लिक करे

उसके बाद अपने इंस्टाग्राम का यूजरनेम या फिर ईमेल लिखे और Next पर क्लिक करे

फिर Send an sms पर क्लिक करे

ध्यान दे : अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट में Mobile Number Connect नही है तो आपको Send an Email पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आयेगा वो लिखे और फिर Next पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आप फिर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का use कर सकते है |
इस तरह से बड़े ही आसानी से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस ला सकते है |
Permanently Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye ?
दोस्तो अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो चुका है तो उसको आप सिर्फ एक ही तरीका से वापस ला सकते है |
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट 30 दिन पहले Delete हुआ होगा तो आप उसको वापस ला सकते है लेकिन अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट 2 महीने, 4 महीने से डिलीट हैं तो आप उसको वापस नहीं ला सकते है |
30 दिन से पहले डिलीट हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाने के लिए इस Step को फॉलो करें
Step – 1 Instagram App को Open करे
Step – 2 उसके बाद Log In पर क्लिक करे
Step – 3 अपने यूजर नेम और पासवर्ड लिखे और फिर Login पर क्लिक करे
इतना करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा |
Conclusion on Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye
आज हमने सीखा की किस तरह से डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लिया जा सकता है |
अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे |
Tag: Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye 2023,Delete Instagram Account ko Wapas Kaise Laye 2023
डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे रिकवर करें?
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाये
यहाँ इंस्टाग्राम Activate लिंक पर क्लिक करे
इंस्टाग्राम Community Guideline का Form भरे
उसके बाद Send पर क्लिक करे
ऊसके बाद Verify Email पर क्लीक करे
अब Old Password Enter करें उसके बाद New Nassword सेट करें
क्या मुझे डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट वापस मिल सकता है?
यदि आपका खाता आपके द्वारा या आपके पासवर्ड वाले किसी व्यक्ति द्वारा हटा दिया गया था, तो इसे पुनर्स्थापित करने का कोई तरीका नहीं है । आप उसी ईमेल पते से एक नया खाता बना सकते हैं जिसका आपने पहले उपयोग किया था, लेकिन हो सकता है कि आप वही उपयोगकर्ता नाम प्राप्त करने में सक्षम न हों।
इंस्टाग्राम आईडी बंद हो गई है कैसे चालू करें?
बंद हुआ Instagram अकाउंट
आपका Instagram अकाउंट बंद हो गया है, तो लॉग इन करते समय आपको एक मैसेज दिखाई देगा. …
अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बंद हो गया है, तो आप ऐप पर जाकर, अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके फ़ैसले को रिव्यू करने के कह सकते हैं.
इंस्टाग्राम का पुराना अकाउंट कैसे लाएं?
Purana Instagram Account Kaise Khole | पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
Instagram ऐप्प डाउनलोड करें।
अब ऐप को ओपन करके Log in पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Username या उससे लिंक्ड फोन नंबर या ईमेल आईडी और उसका Password डालें।
अब Log in बटन पर क्लिक करें।