Delete instagram account ko wapas kaise laye – नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आजके हम इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका स्वागत करते हैं और यहाँ हम जानेंगे की Delete instagram account ko wapas kaise laye
दोस्तों इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे पोपुलर सोशल मीडिया एप्प्स में से एक हैं और यह कम समय में सबसे ज्यादा पोपुलर भी हुआ हैं तो दोस्तों यही हम बात करेंगे की आप भी instagram चलते हैं और आपने इंस्टाग्राम पर काफी मेहनत करने के बाद आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फोल्लोवेर्स को कर लिया हैं और एकदिन वही आई डी Disable हो जाये तो आपको कितना दुःख होता हैं और यह दुःख सिर्फ आपको ही पता होगा की आपको कितना दुःख हुआ होगा
और दोस्तों आपने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कितने Posts और Videos डाले हैं सिर्फ आपको पता होता हैं और वह आईडी के साथ यह सब भी डिलीट हो जायेंगे लेकिन हम आपको यहाँ एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिसको आप अपनाकर अपने Delete इंस्टाग्राम Account ko Wapas कैसे लायें

Delete instagram account ko wapas kaise laye
दोस्तों यहाँ हम जानेंगे की हम अपने इंस्टाग्राम को वापस कैसे लायें और यहाँ हम और भी कुछ पॉइंट्स पर भी बात करेंगे जैसे की आपको नीची दिए गए हैं
- Hacked इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाये
- suspended इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाये
- Permanently delete instagram account ko wapas kaise laye
यहाँ हम ऊपर दीये गए सभी पॉइंट्स पर भी बात करेंगे तो आपको इसलिए यह पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं
इंस्टाग्राम अकाउंट Disable / Suspend क्यों होता है
दोस्तों यहाँ हम जानेंगे की हमारे या आपके इंस्टाग्राम अकाउंट disable या Suspend क्यों होते है इसलिए आप कहीं भी फ्री बैठे होंगे तो आप यही सोचते होंगे की की मैंने ऐसा क्या कर दिया जिससे मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट Suspend हो गया हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की आप न जाने क्यों ही इंस्टाग्राम की Community Guideline का उल्लंघन कर देते है और इसका मुख्या कारन है की आपको इंस्टाग्राम Community की जानकारे न होना जिससे की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ही Delete हो जाता हैं
इन्हें भी पढ़ें : यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे | Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe
Instagram account delete/disable kyun hota hai निचे इसके बारे में डिटेल्स में बताया गया है
दोस्तों हम आपको यहाँ बताएँगे की Delete Instagram Account या फिर disable क्यों होता हैं यहाँ नीचे कुछ पॉइंट्स आपको दीये गए हैं उन्हें ध्यान से आप लोगों को पढ़ने हैं
- दोस्तों आप अपने instagram अकाउंट को बार बार लॉग इन और लोग आउट करते हैं तो आपका instagram अकाउंट disable या फिर डिलीट हो जायेगा
- दोस्तों आपने आज ही अपना instagram पर अकाउंट बनाया हैं और आप चाहेंगे की मेरे फोल्लोवेर्स या फिर लाइक्स आज ही 1000 हो जाएँ तो इसलिए आप 3rd Party Applications का उसे करते हैं तो यह भी एक कारन होता हैं
- दोस्तों यदी आप कोई गलत चीजें किसी को भेज रहे है या फिर आप अपने आईडी पर डाल रहे हो (जैसे की नग्न तस्वीरें इत्यादी)
- दोस्तों आपको यह बिलकुल भी नहीं करना हैं की आप किसी भी गलत प्रोडक्ट को instagram पर नहीं बेच सकते हो (जैसे की हथियार,शराब,तम्बाकूं)
- और सबसे मुख्या और अंतिम कारन हैं की आपने आज इन्स्ताग्राम अकाउंट बनाया है और आज के बाद ही आप इस पर एक्टिव नही रहते हैं तो यह भी एक करना हो सकता है
दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया हैं की यदी आपका भी इन्स्टाग्राम अकाउंट Delete हो जाता है तो आपने किस किस रूल्स को फॉलो नही किया हैं
दोस्तों instagram अकाउंट को डिलीट होने के और भी बहुत से कारन हैं लेकिन हमने जो आपको ऊपर बताया हैं ज्यादातर लोगों के instagram अकाउंट इसी वजह से होते हैं
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाये ?
दोस्तों हमने आपको ऊपर तो बता दीया हैं की किस वजह से आपके instagram अकाउंट disable या डिलीट होते हैं लेकिन यहाँ हम आपको बतायेंगे की Delete instagram account ko wapas kaise laye
दोस्तों हमने आपको जैसे बताया था की यदी आपका अकाउंट डिलीट या disable हो जाता है तो इसके क्या क्या कारन होते हैं लेकिन हम यहाँ आपको बतायेंगे की Delete instagram account ko wapas kaise laye दोस्तों इसके भी बहुत तरीके हैं जिससे की इसे वापस लाया जा सके तोचालीये आपको बताते हैं की वो कौन कौन से तरीके हैं
Suspended instagram account ko wapas kaise
दोस्तों आपने भी instagram की कम्युनिटी का उल्लंघन किया है और इसी कारन से आपका instagram अकाउंट SUSPEND हो गया है तोइसे रिकवर करने का तो मैं एक ही उपाय बता सकता हूँ लेकिन मैं 100% गारंटी के साथ नहीं कह सकता हूँ लेकिन 99% Cases में Suspend अकाउंट का प्रोब्लेम सोल्व हो गया हैं लेकिन दोस्तों अपने instagram अकाउंट को रिकवर करने के लिए instagram को एक अपील करनी पड़ेगी कैसे करते हैं ये अपील चलिए जानते हैं
- दोस्तों आपको instagram एप्लीकेशन को ओपन कर लेना हैं और यहाँ आपको इंस्टाग्राम Activate लिंक पर क्लिक करना हैं
- और इस पर क्लिक करने के बाद आपको community guideline का आप्शन दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना हैं
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा और उसमें सबसे पहले आपका नाम मांगेगा आपने जो नाम instagram अकाउंट को बनाने में दिया था वही नाम आपको डालना हैं
- और उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर,Username डाल देना हैं
- और सबसे लास्ट के बॉक्स में जो नीचे इमेज दी है उस इमेज में जो टेक्स्ट लिखा हैं उस टेक्स्ट को आपको उसी बॉक्स में डाल देना हैं दोतों यह टेक्स्ट मैंने खुद से लिखा हैं इसलिये आपको इसी इमेज में से देखकर ही आपको अपने फॉर्म में टेक्स्ट लिखना पड़ेगा
- और फिर उसके बाद आपको सेंड पर क्लिक कर देना हैं
- और आपने जो ईमेल वह डाला था उसी ईमेल पर एक मेल आएगा आपको उसी ईमेल को ओपन करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा
- और उसके बाद आपको पहले वाला पासवर्ड डालना हैं और उसके बाद आपको न्यू पासवर्ड डाल देना हैं आपको सेम तो सेम ऐसे ही प्रोसेस करनी हैं जैसे की हमने चित्र में भी आपको बताई हैं

दोस्तों आपको ये सब कर लेना है ये सब कर लेने के बाद आपका अकाउंट रिकवर हो गया हैं और न्यू पस्वोर्ड जो आपने फॉर्म में डाला था वो डालकर आपको दोबारा से login कर लेना हैं और अब आप instagram का मजा ले सकते हैं
Hacked instagram account ko wapas kaise laye
दोस्तों instagram अकाउंट हैक होने का मतलब होता है साधारण भाषा में आपका पासवर्ड चोरी होना यदी आप जब अपने instagram अकाउंट को लॉग इन करने जाओगे तब आपको एक एरर दिखायेगा “your username or password is incorrect” आपको इस एरर को दिखायेगा लेकिन फिर भी आपने अपना Username और Password सही डाला हैं और ये Error आ रहा है तो आप समझ जाना की आपका instagram Account hack हो गया हैं
दोस्तों लेकिन Hacked instagram account ko wapas lane के लिए आपको ध्यान देना होगा की जिस व्यक्ती ने आपका अकाउंट hack किया है उसने कही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी तो चेंज नही किये हैं यदी उसने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपने डाल दीये है तो instagram अकाउंट को रिकवर करना मुश्किल हैं यदी यह सब किसी ने नहीं किया है तो आपके अकाउंट को वापस ला सकते हैं अब चलिए जानते हैं Hacked instagram account ko wapas kaise laye
तो आपको फटाफट जाना हैं और नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना हैं
- आपको सबसे पहले अपने instagram एप्लीकेशन को ओपन कर लेना हैं
- ओपन करने के बाद आपको Get help Logging in पर क्लिक कर लेना हैं
- और क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसमें आपको Usenrname, Mobile Number और एमैलैदी में से किसी एक को डालना हैं
- और फिर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक टेम्पररी लॉग इन का massage आएगा आपको उसी लिंक को open कर लेना हैं
- अगर आपने उस जगह मोबाइल नंबर डाले थे अब वहां new password enter करके के Change password पर क्लिक करें।
- अगर वहां आपने ईमेल आईडी डाला था तो वहां पर कन्फर्मेशन का मेल आएगा आपको वहां पर कन्फर्म कर देना हैं
और ये सब करने के बाद आपका instagram अकाउंट रिकवर हो गया होगा आप फिर उसके बाद instagram का खूब मजा ले सकते हैं बिना किसी Tention के
Permanently Delete instagram account ko Wapas Kaise Laye
दोस्तों यदि आपने अपना instagram अकाउंट Permanently delete कर दिया था या किसी और ने आपका फ़ोन लेकर कर दिया हैं और permanently delete instagram account ko wapas kaise laye आपको पता नहीं है तो इसे वापस लाने का सबसे सरल तरीका हैं लेकिन दोस्तों इसके लिए भी कुछ Terms & Conditions होते हैं जो की हमने आपको नीचे बताये हैं
दोस्तों आप अपना instagram अकाउंट को तभी वापस ला सकते हैं जबकि आपका instagram अकाउंट को delete हुए सिर्फ 30 दिन ही हुई हों ये Process तभी संभव हो पायेगी परमानेंटली डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस लाने के लिए आपको simplely अपना इंस्टाग्राम का यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Log in करना है। बस हो गया आपका काम अब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा चला पाएंगे
आखरी बात
दोस्तों मुझे आ सभी से उम्मीद है की डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लाये आर्टिकल लिखा हैं ये आज का आर्टिकल था तो मुझे लगता हैं की इस आर्टिकल को पढ़ा है तो ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में एक साथ तीन पॉइंट्स को कवर किया हैं और मुझे उम्मीद भी है की आज का ये आर्टिकल आपको बहुत-बहुत पसंद आया होगा
दोस्तों लेकिन फिर भी आको अकाउंट रिकवर करने में कोई भी दिक्कत आ रहा है तो आ हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और आकी जो समस्या होगी हम उसका समाधान भी जल्द ही करेंगे इसलिए ऐसी जानकारीयों के लिए आ हमारी Helshindi.in वेबसाइट आर डेली विजिट कीजिये क्योंकि हम इस आर रोज एक नई पोस्ट लाते हैं जो की आके बहुत काम की होती हैं