
ड्रीम 11 एक काल्पनिक खेल मंच है Dream11 kaise khele ? जो users को विभिन्न खेल लीगों से वास्तविक जीवन के खिलाड़ियों की अपनी आभासी टीम बनाने और वर्चुअल गेम में अन्य उपयोगकर्ताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है।
यह खेल प्रशंसकों के लिए अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहने का एक शानदार तरीका है, साथ में real money जीतने का मौका भी है।
आज आपको इस पोस्ट में Dream11 kya hai और Dream11 kaise khelte hain इसके उपर चर्चा करने वाले हैं , और यह कैसे काम करता है, और यह इतना लोकप्रिय क्यों है इसके बारे में भी बताने वाले हैं ।
Dream 11 ‘Unicorn Club’ में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय Gaming कंपनी है । जैसा कि आप जानते हैं कि fantasy gaming app आपको पैसे जीतने में मदद करते हैं।
इससे भी पढ़ें : Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye 2023 | ग्रैंड लीग/स्माल लीग जितने का Secret Trick
Dream11 kya hai In Hindi | ड्रीम ११ क्या है ?
Dream11 के बारे में आपको पता ही होगा मुझे इसके बारे में ज्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है लेकिन जिन लोगों को नहीं पता की Dream11 kya hai उन लोगों के लिए में थोड़ा सा जानकारी दे रहा हूँ।
Dream11 भारत में स्थित एक fantasy स्पोर्ट्स Application है। जिसमे आप अपने sports skill का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो । ये app users को Fantasy Cricket.Football, Kabbadi,Hockey और Basketball जैसे खेलने की अनुमति देता है। आप ड्रीम 11 पर अपना पसंदीदा खेल खेल सकते हैं और अपनी रैंक के आधार पर नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।
ड्रीम 11 एक online Fantsy sports Platform है जो लोगों को विभिन्न खेल लीगों से वास्तविक जीवन के खिलाड़ियों की अपनी आभासी टीम बनाने और वर्चुअल गेम में अन्य उपयोगकर्ताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है।
यह खेल प्रशंसकों के लिए अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहने का एक शानदार तरीका है, जबकि नकद पुरस्कार जीतने का मौका भी है।
टीम का प्रदर्शन उपयोगकर्ता द्वारा चुने गए खिलाड़ियों के वास्तविक जीवन के प्रदर्शन पर आधारित है।
Dream11 अकाउंट कैसे बनाएं ?
आप Dream11 एप को android और iOS दोनों फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। लेकिन ये एक fantasy application होने की बजह से play store या फिर iOS store पर उपलभ्ध नहीं होता है। इसीलिए dream11 को आप यहाँ download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है .
- Dream11 App डाउनलोड करने के बाद इससे Open करे
- सबसे निचे आपको Enter code पर क्लिक करे
- सबसे ऊपर Invite code की जगह ये GKTUBE1RS ये code डाल देना है। जिससे आपको 200 रूपए का sign up bonus मिलेगा।
- उसके निचे अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल Id और password Enter करके Register पर क्लिक करना है।
- आपके register मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा उस OTP को डालना है।

आपका Dream11 अकाउंट बनगया है। अब Dream11 कैसे खेलेते हैं इसके बारे में जानते हैं
Dream11 kaise khele
Dream11 kaise khele | Dream11 कैसे खेलते हैं ?
Dream11 पर खेलना बहत आसान है। अगर आपको नहीं पता Dream11 kaise khele और How to Play Dream11 in hindi तो यहाँ हम step by step जानकारी दिया है –
- सबसे पहले Dream11 app को open करें
- cricket ,football ,hockey ,kabbadi में से किसी एक गेम को select करे।
- उसके बाद एक Contest चुनें
- अपना skill के अनुशार एक Team बनाये
- अपने बजट के हिसाब से किसी भी contest को join करें
- जब मैच ख़तम हो जायेगा आपके POINT और Ranking के हिसाब से आपको पैसे मिलेगा।
अगर आपको dream11 kaise khelte hain समझ में नहीं आया तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं और ड्रीम ११ के बारे में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।
ड्रीम ११ पर टीम कैसे बनाये ( Dream 11 me team kaise banaye)
Dream11 पर टीम बनाने के लिए आपको 100 credits मिलेंगे। जिसभी मैच खेला जाता है मैच सुरु होने से पहले उन दोनों टीम के प्लेयर्स में से अपना एक 11 प्लेयर्स का एक टीम बनाना है।
जहाँ पर आप 1-4 wicket keeper,3-6 batsman,1-4 allrounder और 3-6 bowler को ले सकते हैं वह भी 100 credits के अंदर । और उन 11 खिलाडी में से एक खिलाड़ी को Captain और एक खिलाडी को Vice -Captain बनाना है।

मान लो आज India vs Bangladesh के बीच में Test मैच है। आपको जिसभी खिलाडी का नाम का playing11 में हैं उन दोनों टीम से 22 players में से 11players को चुन कर अपना खुद का टीम बनाना है।

अगर आप ड्रीम ११ में बेस्ट टीम बनाना चाहते है जो आपको ज्यादा से ज्यादा मच जितने में मदद करेगा। इसके बारे में मैने एक details में post लिखा है आप उस पोस्ट को पढ़ कर खुद व खुद एक बेस्ट टीम बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे के Paid Team के भरोसे रहना नहीं पड़ेगा। यहाँ क्लिक करके आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है।
Dream11 में Point कैसे मिलता है | Dream11 Point System In Hindi
ड्रीम ११ पर आपको टीम नाममे के बाद आपके चुने हुए खिलाड़िओं के मैच के द्वरान करने वाले perfamance के अनुसार कुछ points मिलता है जिसके आधार पर आपका ranking मिलता है।
और रैंकिंग के आधार पर आपको पैसे मिलता है इसीलिए एक मोटा माटी ये कहना है की आपको एक अच्छी टीम बनाने से पहले Dream11 me point kaise milta hai इसके बारे में जानना बहत जरुरी है।
इसीलिए आपको कौनसा खिलाडी अपने टीम में शामिल करने से आपको ज्यादा points मिलेगा और आपको ज्यादा पैसे भी जितने को मिलेगा।
Dream11 me point kaise milta hai इसके बारे में यहाँ लिखने से पोस्ट बहत लम्बा हो जायेगा और आपको समझ में भी नहीं आएगा। इसीलिए में इसके बारे में एक अलग पोस्ट में लिख चूका हूँ। इसका लिंक में निचे दे रहा हूँ आप इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। Dream11 Me Point Kaise Milta Hai (PDF) 2023 । Dream11 Point System In Hindi
Dream11 se paise kaise kamaye | ड्रीम ११ से पैसे कैसे कमाये
Dream11 से आप 3 तरह से पैसे कमा सकते हैं-
Legue Join करके
Dream11 पर आप contest join करके पैसा कमा सकते जैसा उस contest में Prize money होगा उसके आधार पर आपको पैसा मिलेगा।
मान लो आप 125 रूपए वाला एक contest join किया जिसमे 3 लोग participate करंगे और बिजेता को 325 रूपए मिलेगा। अगर आप जित जाते हो तो आपको 200 रूपए का फायदा होगा। इसी तरह आप Dream11 से लीग ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
Refer करके
अगर आप Dream11 App को किसी से refer करते हो और वो आपके refferal link से dream11 को डाउनलोड करता है तो आपको 200 रुपए और आपके दोस्त को 200 रुपए मिलेगा । इसी तरह आप जितना ज्यादा दोस्तों को रेफर करोगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे ।
Paid Team बेचकर
अगर आप prediction ज्यादा accurate है और आपके पास बहत exprience है तो आप दूसरों को अपनी टीम देकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो।
या फिर आप एक Youtube चैनल बनाकर उसमे अपने experience share करे जैसे जैसे आपके साथ लोग जुड़ते जायेंगे आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Dream11 kaise khele जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहिये
Dream11 पर बैंक अकाउंट कैसे Add करे
बैंक अकाउंट add करने से पहले आपको अपना email id verify करना पड़ेगा उसके बाद आपका pancard का फोटो अपलोड करे।
अब आपके बैंक आकउंट add करने के लिए आप bank passbook का फोटो ,cancel cheque या फिर bank statement को upload करना पड़ेगा।
आपके अकाउंट 24 घंटे के अंदर verify हो जाएगा। अब आप अपना winnings amount को बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं।
Dream11 से पैसे कैसे निकाले
Dream11 से पैसे निकाल ने के लिए आपको pan card और bank account verify करना पड़ेगा। अकाउंट verify हो जाने के बाद आपके winnings wallet पर 50 रूपया हो जाने के बाद आप withdawl request कर सकते हो। याद रखे एक दिन में आप सिर्फ 1 बार ही withdraw ले सकते हैं। आपके wallet में से आप minimum 50 रुपये और maximum 2,00,000 रुपये निकाल सकते हैं।
FAQ – Dream11 कैसे खेले ? Dream11 kaise khele In Hindi
क्या ड्रीम ११ पर लोग सच में 1 करोड़ रूपए जीतते हैं ?
ड्रीम ११ से करोडो रूपए जितने का प्रूफ आज तक तो नहीं मिला है लेकिन ,ड्रीम ११ एक बहत बड़ी कंपनी है और ड्रीम११ का सालाना turnover ₹2,000 crore से ऊपर है। इसको देखके अंदाज़ा लगा सकते हैं की ड्रीम ११ पर लोग करोड़ों रूपए जीतते होंगे।
Dream11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
Dream 11 पर फर्स्ट आने के लिए आपको टीम बनाना पड़ेगा और अच्छा टीम बनाने के लिए उस मैच के बारे में बहत रिसर्च करना पड़ेगा।
Dream11 पर मैच कैसे खेला जाता है ?
( 1 ) Dream11 को open करें ( 2 ) किसी एक गेम को select करे ( 3 ) Contest चुनें ( 4 )एक Team बनाये ( 5 ) किसी भी contest को join करें
Dream11 की एक दिन की कमाई कितनी है ?
ड्रीम ११ का annually इनकम ₹2,070 crore . इसको अगर हम एक दिन का 5.67 करोड़ है।
ड्रीम 11 का मालिक कौन है ?
ड्रीम11 का मालिक नाम Harsh Jain Bhavit Sheth है।
Dream 11 Refaral code क्या है ?
ड्रीम ११ का रेफरल कोड है – GKTUBE1RS
आखरी बात
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट Dream11 kaise khele अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप dream 11 खेलकर बहत सारे पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको हमारी लेख में कोई त्रुटि नज़र आता है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम उसे जल्द समाधान करने की कोसिस करेंगे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
Tag: Dream11 kaise khele,dream11 me captain and vice captain kaise chune in hindi,dream11 me best team kaise banaye,आज के लिए Dream11 टीम भविष्यवाणी,आज की ड्रीम 11 टीम,dream11 me 1st rank kaise laye,ड्रीम 11 कैसे जीते,Dream11 टीम कैसे बनाएं