हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है? | Habibi Meaning in Hindi.

Habibi Meaning in Hindi– नमस्कार दोस्तों मैं यज्ञेश सिंह आपका अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ आज हम यहाँ बात करेंगे की Habibi Meaning in Hindi इसका हिंदी में मतलब क्या होता हैं तो दोस्तों चलिए शुरू करते है|

दोस्तों हमारे जीवन में कई प्रकार के अरबी शब्दों का प्रयोग होता हैं लेकिन सबसे मैन चीज होती है की हम उनका सही से हिंदी में मतलब नही जानते हैं यानि की उनका अर्थ नही जानते हैं और उसका उदहारण हैं की आपने हबीबी शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आप इसके सही मतलब को नहीं जानते होंगे और जो लोग नहीं जानते हैं की हबीबी का मतलब क्या होता हैं।

तो मैं आज की इस पोस्ट हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है (Habibi Meaning in Hindi) इसलिए आज का यह आर्टिकल लाया हूँ और हम यहाँ इनके अलावा कुछ और शब्दों के अर्थ भी जानेंगे जैसे की अल हबीबी का मतलब क्या होता है?और दोस्तों मैं आपको बता दूं की आजकल काफी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं कुछ लाइन्स Habibi come to Dubai meaning in Hindi हमने इस आर्टिकल में काफी पॉइंट्स को साफ़ किया हैं और आप उनके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ना पड़ेगा।

दोस्तों अरबी शब्द हबीबी को हिंदी में ट्रांसलेट करें तो हबीबी का मतलब हिंदी मैं मेरे प्यारे (पुरुष), मेरे प्रीय और हबीबती महिला के लिए निकालता हैं और दोस्तों इस शब्द की उत्पत्ति Hob शब्द से हुई हैं जिस अरबी शब्द का हिंदी में अर्थ ‘My love’ होता है।

इन्हें भी पढ़ें : PhonePe Loan Offer: ऐसे लें फोन पे ऐप से लोन, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया

What is Habibi Means in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है?

दोस्तों हबीबी (Habibi) शब्द अरबी भाषा का पुलिंग शब्द हैं जिसका अर्थ हिंदी में मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा आदि इसके अर्थ होते हैं और वैसे कहें तो हिंदी में इसका कोई डायरेक्ट अर्थ नही होता हैं लेकिन हम इसे जो मैंने ऊपर आपको बताया हैं वो कह सकते हैं जैसे कहें तो मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग इत्यादी और दोस्तों सबसे जरुरी चीज यह शब्द यानि की हबीबी का शब्द हमेशा महिलाओं के लिए किया जाता हैं।

Habibi Meaning in Hindi

हबीबी (Habibi) अरबी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ (Meaning) प्रिय, प्यारा , जानम होता है इसे अरबी में حَبيبي इस तरह लिखा जाता है हबीबी एक पुलिंग शब्द है इस शब्द का प्रयोग अरबी लोग अपने संवाद के लिए भी करते है।

हबीबी (Habibi) एक ऐसा शब्द हैं जो की सिर्फ अरबी भाषा के लिए प्रयोग किया जाता हैं जिसका अर्थ मैंने आपको नीचे दिया हैं।

Habibi Means Of Hindi : मेरे प्रीय, मेरे प्यारे,मेरे दुलारे आदि शब्द इसके लिए उपयोग किये जाते हैं।

Habibi Mean Of English

दोस्तों हबीबी का अंगरेजी में अर्थ My Love,My Janu और My Darling होता हैं लेंकिन यह शब्द केवल पुरुषों के लिए ही उपयोग किया जाता हैं और केवल महिलाओं के लिए हबिती शब्द का उपयोग होता हैं और सामान्य बात यह हैं की इसका अर्थ भी यही होता हैं जो Habibi (हबीबी) का होता हैं।

Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi | हबीबी कम टू दुबई

यह लाइन्स आजकल के दौर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें बोला जाता हैं की Habibi Come To Dubai | हबीबी कम टू दुबई इसका हिंदी में मतलब यानि की हिंदी में अनुवाद (Meaning) “हबीबी दुबई आओ” होता है हबीबी  का मतलब मेरे प्रिय और come to Dubai का मतलब दुबई आओ होता हैं दुबई एक शहर है जो की अपनी गगन चुंबी इमारतों के लिए जाना जाता है।

Wallah Habibi Meaning – वल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब

दोस्तों अगर हम अकेले अरबी शब्द यानि की वल्लाह (Wallah) की बात करें तो इसका अर्थ ईश्वर की शपथ लेते हुए सचमुच होता हैं और हम आपको बताएँगे की इसे अंगरेजी में कैसे बोला जाता हैं|

इसे अंग्रेजी में बोला जाता हैं “I swear to God” 

दोस्तों वल्लाह हबीबी का अर्थ (Wallah habibi meaning) मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ यही होता है और इसमें वल्लाह का अर्थ कसम या अपने किसी ख़ास के लिए सौगंध खाना होता हैं और हम ऊपर जान चुके हैं की हबीबी का मतलब मेरे प्रिय और मेरे प्यार होता है।

Wallah Habibi Means Of Hindi : मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ।

Al Habibi Meaning in Hindi – अल हबीबी का मतलब क्या होता है?

व्याकरण की दृष्टि से Al Habibi शब्द को गलत मन जाता हैं यदि आप Habibi शब्द की स्पेलिंग कजो देखें तो H+a+b+i+b+i इस शब्द के अंत में उपयोग होने वाली I एक विशेषण को दर्शाती हैं जो की “my” के बराबर की होती हैं इसके हिसाब से देखें तो “अल हबीबी” का मतलब होता हैं “मेरा प्यार”, जो की बिलकुल गलत है।

अल हबीब शब्द (al Habib) इस शब्द के (अंत में “i” के बिना) – الحَبيبَ जिसका हिंदी मीनिंग है “प्रिय”।

Kifak Habibi Meaning In Hindi – किफाक मीनिंग इन हिंदी

किफाक हबीबी शब्द का मतलब आप कैसे हो प्रिय होता है” यदि आप इसे अंगरेजी शब्द में बदले तो इसका अंग्रेजी में मतलब “How are you Habibi” यही निकलकर आएगा|

FAQ: (हमेशा पूछे जाने वाला सवाल)

Q: 1. हबीबी शब्द का इस्तेमाल किन देशों में किया जाता है?

Ans: हबीबी शब्द का प्रयोग अरब के देशों में किया जाता हैं|

Q: 2. हबीबी शब्द अरब के देशों में लोकप्रिय क्यों है?

Ans: हबीबी शब्द अरब के देशों मैं इसलिए सबसे ज्यादा लोकप्रीय हैं क्योंकि यह शब्द प्यार के भावों से भरा हुआ हैं|

आखरी बात

हबीबी शब्द अरबी भाषा का ही शब्द हैं और इसका सबसे ज्यादा उपयोग प्रिय , my love इत्यादी शब्द के लिए किया जाता हैं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल (Meaning of Habibi in Hindi) कैसा लगा है आप कमेंट में हमें जरुर बताना आपको अच्छा लगा हैं तो आप अपने दोस्तों पर इसे शेयर जरुर करें|

Rate this Post post

3 thoughts on “हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है? | Habibi Meaning in Hindi.”

  1. इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: