Online Bank Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। की हम बिना किसी बैंक जाये। ही अपने घर बैठे ही 5 मिनट में Online Bank Account Kaise Khole. आज हम इसी आर्टिकल पर बात करेंगे। तो चलिए अब चर्चा कर ही लेते हैं।
![]() |
ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले |
दोस्तों आज कल हमारे देश में बहुत बैंक सरकारी है। और बहुत सी बैंक प्राईवेट हैं। और आजकल के समय में हर किसी व्यक्ति का एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है । और चाहे वो खाता Online हो या फिर Offline हो हर व्यक्ति का एक बैंक अकाउंट इसलिये होना चाहिये । क्योंकि आज यदी कोई व्यक्तीं पैसे कमा रहा है। और वह आने वाले भविष्य के लिए उस बैंक अकाउंट में Invest करना चाहता हैं। तो उसके लिए एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिये। जिससे की आप आने वाले दिनों के लिए उस बैंक खाते में Savings भी कर सकें। और हम यहाँ आपको बताएँगे की आप किसी भी बैंक में न जाकर सिर्फ अपने घर बैठे ही Online Bank Account Kaise Khole या खोल सकते हैं। और हम वही आपको इस आर्टिकल में आज बताने वाले हैं ।
दोस्तों हम आपको यहाँ बताएँगे । की हम अपने घर बैठे ही किसी भी बैंक में अपना खाता कैसे खोल सकते हैं । और वह भी आप अपने घर बैठे सिर्फ अपने एंड्राइड मोबाइल से ही और हम आपको यहाँ ये भी बताएँगे। की वह कौन कौन सी बैंक है । जिनमें आप अपने घर बठे ही Online Bank Account Kaise Khole या खोल सकते है। जिन बैंकों में से यहाँ कुछ इस प्रकार हैं-
1. Hdfc Bank me Zero Balance Online Bank Account Kaise Khole.
2. PNB mein Online Bank Account Kaise Khole.
3. Bob me Online Bank Account Kaise Khole.
इन बैंकों मैं आप किस प्रकार अपना बैंक खता कैसे खोले आज हम आपको यह बताने वाले हैं ।
{tocify} $title={Table of Contents}
Online Bank Account Kaise Khole?
दोस्तों आप भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं । तो यहाँ आपके पास सिर्फ 4 दस्तावेजों का होना जरुरी हैं । जो की इस प्रकार हैं – आधार कार्ड , पैन कार्ड , ब्लैंक पेपर पर आपके हस्ताक्षर लेकिन दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात में आपको बता दूं। की दोस्तों आप चाहे बैंक मैं खाता खुलवाने जा रहे हों । या फिर आप ऑनलाइन खाता खोलने की सोच रहे हैं । तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी हैं । अगर नहीं हैं । तो आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा लेना हैं ।
क्योंकि दोस्तों अभी अभी सभी बैंकों ने नए निरयन लिए हैं । की यदि आप भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने की सोचते हैं । तो आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर Otp जायेगा । जिसे डालने पर ही आपका e-verification तभी आपकी पूरी होगी ।
दोस्तों आपको में बता दूं। की अगर आपकी e-verification पूरी हो गयी हैं। तो वह पेज आगे बढ़ जायेगा। और फिर आगे आपको विडियो KYCका विकल्प वहां पर देखाने को मिलेगा। जिसमें आपको बैंक से विडियो कॉल आयेगा और फिर आप उस विडियो कॉल पर अपनी केवाईसी आपको पूर्ण कर लेनी है। लेकिन आपको विडियो KYC करने से पहले में बता दूं । की आपके पास अपने सभी दस्तावेज होना जरुरी हैं। कही आप विडियो KYC करने लग जाएँ और फिर आपके पास आपके ही दस्तावेज ही ना हों । आपके पास विडियो kyc कराने के लिए उपयोगी दस्तावेज हैं – आधार कार्ड , पैन कार्ड , ब्लैंक पेपर पर आपके हस्ताक्षर
ऑनलाइन बैंक अकाउंट की kyc कितने साल तक रहती हैं
दोस्तों यहाँ मैं आपको सबसे मुख्य जानकारी दूंगा की आप भी किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको KYC हर साल आपको करनी होगी क्योंकि बैंक संतुष्टी करता हैं की आप ई इस बैंक अकाउंट को यूज क्र रहे हैं या कोई और आपके बैंक खाते का यूज कर रहा हैं
तो दोस्तों इसलिए आपको अपने बैंक खाते की पुश्टी बार बार यानी की हर साल करानी होती हैं और यह सिर्फ KYC 1 साल तक वालिद होती हैं इसलिए आप अपने बैंक खाते की KYC 1 साल तक ही कराते रहे
Online Bank Account Opening Documents
यहाँ हम बात करेंगे की हमें ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या दस्तावेजों की जरूरत होती हैं और हम कैसे उन दस्तावेजों को पूरा करें तो यहाँ आपको थोडा सा ध्यान लगाने की जरुरत है जैसे की आप नीचे कुछ बिन्दुओ को ध्यान से पढीये
1. यहाँ आपके पास अह्दार कार्ड होना निवार्य हैं यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो आप Online Bank Account किसी भी बरच में नही खो पाएंगे
2. दुसरे नंबर पर आता है की आपके पास पैन कार्ड भी होना जरुरी हैं
3. और आपको विडियो kyc करवाने के लिए आपके पास आपके हस्ताक्षर ब्लांक पेज आर होने चाहिये
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के फायदे
यहाँ में आज आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के फायदों के बारे में बताने वाला हूँ जो की आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे बताये गए हैं
1. दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल में जितने भी बैंकों का जिक्र किया हैं ये बैंक आपको ऑनलाइन पेमेंट , नेटबैंकिंग , और साथ ही एटीएम कार्ड भी आपको देती हैं और अप इन बैंकों के कस्टमर केयर से भी 24/7 पर आप बात कर सकते हैं
2. ये सभी बैंक आपको IMPS/RTGS/NEFT आदी सुविधाए प्रदान करती हैं जो की हर कोई बैंक आपको ये सभी सुविधाएँ प्रदान नही करती हैं
3. आप ऑनलाइन बैंक से अकाउंट खोलकर इसके एटीएम कार्ड को हर जगह यूज कर सकते हैं जो की हर बैंक आपको ये लाभ प्रदान नही करती हैं
4. दोस्तों आपने बैंक अकाउंट खोला है तो आपको ये upi सुविधा और मनी ट्रान्सफर की सुविधा आपको ये सभी बैंक देती हैं
5. दोस्तों आप जो मोबाइल फोन यूज कर रहे हैं तो उसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसोर्स आपको मिलता है हर मोबाइल फ़ोन में तो आप अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए आप इसमें फिंगर प्रिंट भी जोड़ सकते है जिससे की आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित रहे
1. HDFC Bank me Zero Balance Online Bank Account Kaise Khole.
दोस्तों आप भी किसी प्राइवेट बैंक को खोज रहे हैं। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए तो यह HDFC बैंक आपके लिए सबसे बेस्ट हैं। इसमें आप अपने घर बैठे ही जीरो बैलेंस का खाता खोल सकते हैं । और एच डी एफ़ सी बैंक आपको निम्न लिखित सेवाओं को भी प्रदान करती हैं । जो की हर प्राइवेट बैंक ऐसा नही करती हैं ।
दोस्तों यह एक एसी बैंक है । जिसमें आप अपना खुद का घर बैठे ही जीरो बैलेंस का खाता खोल सकते हैं । और हम कहें तो यह सबसे पोपुलर बैंकों में से एक हैं । और इसमें आपको फ्री में वर्चुअल वीजा डेबिट कार्ड भी यह आपको प्रदान करेगा।
HDFC Bank me Zero Balance Account Opening.
दोस्तों आपको मैंने एक नीचे लिंक दी हैं । आपको उस पर क्लिक करना हैं । और फिर इसके ओफ्फिसिला पेज पर पहुंच जाना हैं। और वहां आपको एक पेज दिखाई देगा और उस पेज पर आपको सभी जानकारी दी गई हैं ।
अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करे : HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
HDFC Bank me Account Opening Documents.
2. PNB mein Online Bank Account Kaise Khole.
दोस्तों आपको 1 लिंक नीचे दी गई हैं आप उस पर क्लिक करके डायरेक्ट ही PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाओगे आगे की जानकारी हम आपको कुछ बिन्दुओं के जरिए समझाते हैं
अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करे : Pnb जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
Pnb ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद क्या क्या भरना पड़ता हैं?
दोस्तों आप भी PNB में ऑनलाइन खता खुलवाना चाहते है तो आपको हमारी कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा तो चलिए अब बात करते है
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में PNB सर्च करना हैं या ऊपर हमने लिंक दिया हैं आपको उस पर क्लिक करके PNB के ऑफिसियल पेज पर पहुँच जाना हैं
2. दोस्तों आप ऊपर दी हुई लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल पे पर पहुंचाते हैंतो कोई बात नही हैं आगर आप गूगल या किसी भी BROWSE पर सर्च करके PNB की ऑफिसियल साईट पर पहुंचेंगे तो आपको वहां पर साइडबार में आपको देखने को मिलेगा ऑनलाइन सर्विस आपको वहां क्लिक करना हैं और आपको नीचे दी गई जानकारे को फॉलो करना हैं
3. दोस्तों आपको उसके बाद क्लिक करने पर आप ऑफिसियल पेज पर जैसे ही पहुंचेंगे फिर आपको कुछ इस प्रकार का दृश्य देखने को मिलेगा
![]() |
PNB ME Online Bank Account Kaise Khole |
4. तो आपको सिंपली करना क्या है की आपको सबसे ऊपर जैसा की चित्र में हैं आपको उसी लिंक पर क्लिक क्र देना हैं
5. और फिर आपको वहाँ देखने को मिलेगा की वहां कुछ जानकारी मांगेगा आपको वहां कुछ जानकारी भर देनी हैं जैसे की चित्र में हैं
आपको कुछ इस प्रकार वहां पर दिखाई देगा आपको जो डिटेल्स वो मांग रहा है वो डाल देनी हैं
6. दोस्तों लेकिन ध्यान रहे की आप जब अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो आपके सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिये क्योंकि आपको आगे जाकर कोई परेशानी न आये
3. Bob me Online Bank Account Kaise Khole.
दोस्तों आपको 1 लिंक नीचे दी गई हैं आप उस पर क्लिक करके डायरेक्ट ही BOB की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाओगे आगे की जानकारी हम आपको कुछ बिन्दुओं के जरिए समझाते हैं
अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करे : Bob जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
दोस्तों यहाँ में बता दूं की यह एक ऐसी बैंक है जो की आपको ऑनलाइन खाता खोलने का आप्शन तो देती है लेकिन ऑनलाइन खता नही खोलती है यहाँ सिर्फ आपसे थोड़ी सी ही जानकारी मांगेगे और फिर आपको उसी बैंक के नजदीकी ब्रांच में आपको जाकर जरुरी दस्तावेजों के साथ वहां खता खुलवा लेना हैं
Bob ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद क्या करना पड़ता हैं?
दोस्तों हम यहाँ अब आपको बताने वाले हैं की आप को बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खता खुलवाना हैं तो क्या क्या हमें ऑनलाइन साईट पर भरना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते हैं
1. दोस्तों आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल साईट www.bankofbaroda.in पर आपको जाना होगा
Online Bank Account Kaise Khole Frequently Asked Questions
Que: एस बी आई में फ्री में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलवाएं ?
Ans: दोस्तों आप भी एस बी ई में खाता खुलवाना चाहते हैं। तो आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आपको संपर्क करना होगा । वो आपको सब कुछ समझा देंगे।
Que: क्या हम ऑनलाइन बैंक में खाता बिना पैन कार्ड के खुलवा सकते हैं ?
Ans: दोस्तों आप भी ऑनलाइन बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं। लेकिन आपके पास पैन कार्ड नही है। तो आप किसी भी बैंक में खाता नही खुलवा सकते हैं ।
Que: एसबीआई बैंक में खाता कितने दिन में खुलता है?
Ans: दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी तेज हो गई है । की आप तुरंत ही SBI बैंक में अपना बैंक अकॉउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आपको दो विकल्प मिलते है।
1. sbi account opening online.
2. Offline (होम ब्रांच में जाकर )