Paytm se loan kaise le 2022 – दोस्तों अगर आप भी किसी कंपनी को खोज रहे है। लोन लेने के लिए तो हम आपको आज इसी के बारे में बताने वाले हैं। जी हाँ दोस्तों जो आप सोच रहे हैं। बिलकुल यही बताने वाला हूँ। की घर बैठे आप Paytm se loan kaise le और दोस्तों आपको 0 प्रतिशत ब्याज दर पर आपको घर बैठे ही लोन मिलती हैं। तो आपको इससे ज्यादा क्या फायदा होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूँ। उस कंपनी के जरिए आप जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर आप लोग घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों आपने वैसे कई कम्पनीयों में लोन के लिए अप्लाई किया होगा। लेकिन वो अधिकतर ऐसी कम्पनीयां होती हैं। जो आपसे आपके दस्तावेज लेकर भी लोन देने से मना कर देती हैं। और उसमें केवल आपका ध्यान और समय ही ख़राब होता हैं। लेकिन अब हम आपको ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की आपको जल्द से जल्द लोन देगी। और आपको घर बैठे ही आपको ये कंपनी लोन प्रोवाइड कराएगा।
दोस्तों ऐसे में ठगी बहुत तेजी से चल रही हैं। तो आप किस कंपनी पर भरोसा कर सकते हैं। लेकिन ठगी के इस दौर में हम आपके लिए लाये हैं। की आप पेटीएम से लोन कैसे ले सकते हैं।और दोस्तों मैं आपको बता दूं। की Paytm एक प्रसिद्द कंपनी हैं। और आप लोग शायद पेटीएम का उपयोग पैसे के लेन या देन में भी कर रहे होंगे। दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Paytm Se Personal Loan Kaise Le Sakte Hai इसके बारे में जानेंग
Table of Contents
Paytm se loan kaise le और उसके फायदे क्या है
दोस्तों आपको कुछ पॉइंट्स के जरिए बताया गया हैं। की आपको paytm से लोन लेने के फायदे क्या हैं। तो चलिए जानते हैं ।
1. दोस्तों सबसे जरुरी बात यह है। की आपको घर बैठे ही Paperless तरीके से ही 100000 रु० तक इससे लोन मिल जाती हैं। इसलिये आप paytm से लोन ले सकते हैं।
2. दोस्तों इसमें 1 (एक महीने) यानी की 30 दिनों तक Intrest Free Loan मिलता है। और अप 30 दिनों तक इसका प्रयोग कर सकते हैं बिना किसी ब्याज के।
3. दोस्तों अपने कुछ कम्पनीयों में देखा होगा। की आपका क्रेडिट स्कोर यानि की सिबिल स्कोर 500+ ही मंगाते है। लेकिन यहाँ ऐसा नही है। आपका चाहे सिबिल स्कोर बुरा है। या अच्छा आपको गारंटी से लोन मिलेगा।
4. और दोस्तों आपको इसमें फ़ास्ट पेमेंट भी मिलेगा और रिफंड भी आपको इसमें फ़ास्ट ही मिलेगा।
Paytm se loan kaise le Paytm को Loan कौन प्रोवाइड करता हैं?
दोस्तों मैं आपको बता दूं की आपके मन में भी यही सवाल हैं। की हमें लोन paytm ही प्रोविडे कराएगा। तो आप बिलकुल गलत है। paytm आपको लोन नही देता हैं। बल्कि paytm एक एजेंट के तौर पर कार्य करता हैं। ये आपको अन्य बड़ी से बड़ी कम्पनीयों से लोन प्राप्त करके देता हैं। दोस्तों आप फिर भी मत घबराना क्योंकि पीतं एजेंट है। आपका और आपको paytm ही लोन प्रोवाइड कराएगा। क्योंकि Paytm आपको जो भी कंपनियां ऑफर करता है। वह बहुत भरोसेमंद होती हैं। वह सारे कंपनी Paytm के साथ लिंक रहती हैं, और Paytm आपको किसी भी गलत या धोखाधड़ी वाली कंपनियों के साथ लिंक नहीं करता है।
दोस्तों Paytm हमारे दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ न कर दे। दोस्तों आप यदी यह सोच रहे हैं। तो यह भरोसा आपको Paytm ही दिलाता हैं। और Paytm पर आपको कम ब्याज दर पर ही लोन प्राप्त कराया जायेगा। तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे की Paytm कोन कोन सी कम्पनीयों से आपको लोन दिलाता हैं। तो हमने आपको नीचे उस कंपनी का नाम और इमेल आईडी आपको हमने नीचे प्रोविडे कराइ हैं। आप जाकर देख सकते हैं ।
1. Name – Clix Finance India Private Limited
Email – [email protected]
2. Name – Art Impact Digital Loans Private Limited
Email – [email protected]
3. Name – Hero FinCorp Limited
Email – [email protected]
Paytm se loan kaise le Paytm लोन लेने के लिए क्या क्या आबश्यक है?
2. और आपका एक बैंक में कहता भी होना चाहिये जो की Paytm से लिंक होना अनिवार्य हैं नही तो आपको लोन नही मिलेगा ।
3. और आपके पास एक पण कार्ड भी होना चाहिये और कभी कभी तो Paytm आधार कार्ड भी मांग लेता हैं तो ये दोनों आपके पास होने चाहिये।
4. और आपको एक अपना सेल्फी (लाइव विडियो) भी देना पड़ेगा।
Paytm से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है?
1. Adhar Card (आधार कार्ड) : दोस्तों अगर आपके पास भी आधार कार्ड है। तो आप किसी भी बैंक या कंपनी से लोन ले सकते हैं। यदी आपके पास आधार कार्ड नही है तो शायद ही आपको कोई कंपनी लोन दें क्योंकि आधार कार्ड आपके पिता का नाम और जन्मतिथी के बारे में बताता हैं। और साथ ही आपके Fingerprint को भी दर्शाता हैं।
2. Pan Card (पैन कार्ड) : दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड है। तो हर बैंक और हर कंपनी आपको लोन दे सकती हैं। क्योंकि आपके पास पैन कार्ड है। तो वो आपके बैंक खाते से लिंक होता हैं। अगर दस्तों आप लोन लेने जा रहे है तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत ही जरुरी हैं। क्योंकि जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तब वो सबसे पहले पैन कार्ड नंबर मांगेगा अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप लोन नही ले पाएंगे।
3. और तीसरा दस्तावेज आपको अपने बैंक खाते से ही निकलवाना पड़ेगा। हम अपनी भाषा में कहें तो आपको अपने बैंक खाते का विवरण पिछले छः महीनों का लाना होगा। बैंक स्टेटमेंट आपके बैंक खाते में हुए किसी भ लेनदेन को संदर्भित करता है, और Paytm सब कुछ देखना चाहता है। इस बात का भी ध्यान रखे कि खाता वर्तमान में सक्रिय है या नहीं। KYC प्रक्रिया के दौरान, Paytm इन सभी दस्तावेजों को आपसे एकत्र करता है।
Paytm Se loan kaise len – 1,00,000 रु० तक
Paytm से लोन लेने का पूरा प्रोसेस क्या हैं? Paytm se loan kaise le सकते हैं
1. दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल फ़ोन का Google Play Store ओपन कर लेना हैं।
2. इसके बाद आपको Paytm को Install कर लेना हैं।
3. दोस्तों आपको Paytm अप्प को ओपन करना हैं। और फिर आपको Paytm ऐप पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा | जिसे आप लोन में और आपके बैंक खाते में लिंक हो उसी मोबाइल नंबर को डालना हैं।
4. और फिर आपने जो मोबाइल नंबर डाला है । उस पर ओ टी पी आएगा और फिर आपको उसी Otp को वहां दल देना हैं।
5. और फर दोस्तों आपको इसके बाद अपना Full Kyc को पूरा कर लेना हैं।
6. इसके बाद आपको पर्सनल लोन विकल्प को चुनना है । और उसी पर क्लिक कक्के उसे ओपन कर लेना हैं।
7. दोस्तों वही पर आपको मांगेगा। की आपको कितना लोन चाहिये। लोन अमाउंट डालने के बाद आपको आगे बढ़ जाना है। और फिर वह आपको वहां अपनी जानकारी डालनी हैं।
8. उसके बाद हमने आपको ऊपर बताया है। की कोण कोण से दस्तावेज होने चाहिये। उनको आपको अपलोड कर देना हैं।
9. दोस्तों आपको आगे बध्जाने के बाद Paytm आपसे पूछेगा। की आप क्या काम करते है। तो आपको सही सही डालना है की आप कहा पर काम करते हैं ।
10. इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना है | इसके बाद Paytm आपका लोन एप्लीकेशन अगली कंपनी को भेज देगा और वह कंपनी आपके लोन एप्लीकेशन को रिव्यू करेगी।
11. और फिर कुछ दिनों के बाद आपको लोन प्राप्त आपके Paytm अकाउंट में आ जायेगा।
Paytm से मिली लोन को हम खर्च कहा कर सकते हैं?
Paytm Se loan kaise len Frequently Asked Questions
Que: Paytm से लोन कैसे लें?
Ans: दोस्तों आपको सिर्फ paytm App को ओ-पेन करना हैं। और KYC पूरी कर लेनी हैं KYC पूरी कर लेने के बाद आपको पर्सनल लोन आप्शन को चुनना है। और फिर वह आपको जो मांगेगा वो उसी को डाल देना है।
Que: Paytm से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिये?
Ans: दोस्तों सिर्फ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिये। इनसे ही आपको लोन मिल जायेगा।
Que: क्या Paytm पर्सनल लोन देता हैं?
Ans: जी हाँ दोस्तों paytm पर्सनल लोन देता है। लेकिन अभी Paytm ने इस विकल्प को बंद करके रखा हैं।
Ans: जी हाँ दोस्तों Paytm के लोन विभाग का कस्टमर केयर नंबर हैं।
Que: Paytm के लोन विभाग का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: दोस्तों paytm बैंक का कस्टमर केयर नंबर और लोन विभाग का कस्टमर केयर नंबर 1 ही हैं। जो की आपको नीचे दिया गया हैं।
पेटीएम हेल्पलाइन नंबर : 01204456456
मेरी राय आपके लिए