PhonePe Loan : नमस्कार दोस्तों मैं यज्ञेश सिंह और आपका अपने इस ब्लॉग पर स्वागत करते हैं। तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है। कि हम आज कल घर बैठे ही PhonePe Loan कैसे ले सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आजकल हम इस डिजिटल दौर बहुत से काम हम घर बैठे ही निपटा लेते हैं। जैसे की चाहे वो बिजली का बिल हो पानी का बिल ऑनलाइन शौपिंग हो। या बहुत से काम आप घर बैठे ही निपटा लेते हैं। या फिर आज के दौर के ऑनलाइन अनेकों पेमेंट्स हम सिर्फ एक ही क्लिक सम्पूर्ण कर लेते हैं। और आज मैं ऐसी ही योजना आपके लिए लेकर आया हूँ। की आप घर बैठे ही PhonePe Loan कैसे ले सकते हैं।
दोस्तों हमें PhonePe Loan के लिए हमें अपने मोबाइल फ़ोन पर एक एप्प Install करना होता हैं। और हम उसी एप्प से बिजली बिल भुग्तान , ऑनलाइन शौपिंग अथवा पानी के बिल जैसे अनेकों कार्य आप कर सकते हैं। सिर्फ एक ही एप्प से ये तो आप सब लोगों को पटा ही होगा। की आज इस नए युग मैं Play Store पर ऐसी अनेकों कम्पनीयां और अनेकों बैंक अपने अपने ऐप्स बनाकर Publish कर रही हैं। जिन्हें यूज करके आप बिना किसी बैंक के चक्कर लगाकर ही अपने सभी बैंक के कार्य घर बैठे ही कर सकते हैं।
तो दोस्तों आइये हम अब जानते हैं। की ऐसी कौन सी बैंक और एप्प हैं। जिसे आप यूज करके अपने बैंक के सभी कार्य घर पर ही कर सकते हैं। और यहीं पर हम जानेंगे की एक ऐसे ही एप्प के बारे में जो आपको लेन देन और ट्रांजैक्सन करने की पूरी सुविधा प्रदान करता हैं। और यह भी जानेंगे की। ये एप्प्स आपको जरुरत पड़ने पर Loan भी देते हैं। आपकी सहूलियत यानि की आपकी जरुरत के हिसाब से ।
इसे भी पढ़ें: Paytm se loan kaise le 2022 | पेटीएम से लोन कैसे लें 2022
PhonePe Loan एप्प क्या है?
phone pe दोस्तों यह एक एंड्राइड एप्प हैं। और इसकी मदद से आप घर बैठे ही । वो भी बिलकुल आसानी के साथ अनेकों ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। आप इस एप्प की Help यानि की मदद से अपना फ़ोन रिचार्ज , बैंक बैलेंस चेक , बिजली पानी का बिल का भुगतान , गैस सिलेंडर की बुकिंग आदि अनेकों काम आसानी के साथ पूरे कर सकते हैं। वो भी आपको बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाये। और इसके साथ ही आप इस एप्प के माध्यम से बड़ी आसानी से आप Phonepe Loan भी ले सकते हो। और दोस्तों मैं आपको बता दूं। की यह फोनपे लोन आपको 84 दिनों तक बिना किसी ब्याज के मिलेगा।
Phonepe से लोन कैसे लें? सम्पूर्ण प्रक्रिया
दोस्तों यदी आप भी फोनपे एप्प से लोन लेना चाहते हैं। तो मैं आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों के बारे में बता दूं। जो की आपके पास होने चाहिये। Phonepe Loan लेने के लिए चलिए अब जानते हैं। की वो कौन कौन से दस्तावेज हैं। जो Phonepe Loan के लिए चाहिये।
दस्तावेज ;
- दोस्तों सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये।
- और उसके बाद आपके पास पैन कार्ड होना चाहिये।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड यदि आपके पास हैं तो आपके पास आपके पैन कार्ड का सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिये।
और यदि आपके पास यह सब हैं। तो हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताई हैं। आप उन्हें Follow करके Phonepe Loan प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों जब आप फ़ोन पे लोन का आवेदन कर रहे हैं। तब आपको ध्यान रहे। की ये जो दस्तावेज हमने आपको ऊपर बताये हैं। वो सभी आपके पास होने चाहिये। वो भी आपके पास जहां आप फ़ोन पे लोन का आवेदन कर रहे हैं। वहाँ phonepe Loan लेने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को Follow कीजिये।
- दोस्तों सबसे पहले आपको Playstore पर जाना हैं। और और वहां पर जाने के बाद आपको phonepe app को Install कर लेना हैं।
- Install करने के बाद आपको इस Phonepe App में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। और इसके बाद अन्य जानकारीयाँ भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन या Kyc को पूरी कर लें।
- अब यहाँ आपको अपने बैंक खाते को इस फ़ोन पे एप्प से Link करना होगा या जोड़ना होगा।
महत्वपूर्ण सूचना: दोस्तों Phonepe Loan लेने के लिए आपके एंड्राइड फ़ोन में Flipcart जरू Install होना चाहिये। तभी आपको लोन मिलेगा। और दोस्तों आपको उसी मोबाइल नंबर से इस फ्लिप्कार्ट अकाउंट को लॉग इन करना है जिससे आपका Phonepe Account रजिस्टर हो और जो बैंक मैं भी लगा हो।
- और अब आपको Flipcart Account को खोल लेना हैं। और अकाउंट पर क्लिक करें। वही पर आपको एक आप्शन मिलेगा Pay Later आपको उसी पर क्लिक कर देना हैं। और वहां पर भी वो जो जानकारी पूछे आपको वही दल देनी हैं। और Flipcart Pay Later के रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेना हैं।
- इसके बाद दोस्तों आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज उपलोड करने होंगे और फिर आगे बढ़ाना होगा आगे बढाने के बाद आपको वही पर उपलब्ध धन राशी की सीमा दिखाई देगी और वह आपको प्राप्त भी हो जायेगी।
- और अब आप अपनी जरुरत के हिसाब से ही Phonepe Loan ले सकते हैं।
आखरी बात :
दोस्तों हमने यहाँ आपको बताया हैं। की आप अपने घर बैठे ही इस ब्लोग्पोस्त में बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके आप लोन ले सकते हैं। वो भी बिना किसी बैंक के चक्कर लगाये।
यहाँ हमने जाना हैं। की PhonePe Loan कैसे मिलता हैं। तो हमने बड़ी आसानी से बताया हैं। की आप इस एप्प की सहायता से घर बैठे लोन ले सकते हैं। और हमने आपको पहली स्टेप्स में बताया था। की हम इस एप्प से लोन लेते हैं। और उस लोन को 84 दिनों के अन्दर चूका देते हैं। तो हमें कोई भी ब्याज नहीं देनी होगी। लेकिन 84 दिनों के बाद आपको अतिरिक्त यानि की ब्याज देना होगा। इसलिए मेरी राय आपसे यही हैं। की आपको जब ज्यादा ही जरुरत हो लोन की तभी आप लोन ले।