Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai – दोस्तों अगर आप भी लोन के लिए सभी बैंकों के चक्कर लगाकर थक चुके है या फिर आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते है तो यह आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला हैं क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं की घर बैठे ही अपने एंड्राइड फ़ोन से लोन कैसे प्राप्त करें और इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे ही Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai ये हम आपको आज बताने वाले हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होने वाला हैं तो चलिए शुरू करते हैं
दोस्तों सबसे पहले में अपको बता दूं की आपको सबसे पहले तो फ़ोन पे को अच्छे तरीके से चलाना आना चाहिये क्योंकि जब आप Phonepe चलाना नही जानते होंगे तो आप Phonepe से लोन के लिए Apply कैसे करेंगे इसलिये आपको पूरा नॉलेज होना चाहिये फ़ोन पे के बारे में
दोस्तों आपको सबसे पहले तो Google Play Store से phonepe को Install कर लेना हैं और फिर उसे रजिस्टर कर लेना हैं रजिस्टर करने के बाद Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai? इसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी हैं
1. दोस्तों आपको फ़ोन पे को डाउनलोड करने के बाद इसे आपको रजिस्टर कर लेना हैं और इसकी केवाईसी आपको कम्पलीट कर लेनी हैं
2. दोस्तों आपको अपने मोबाइल नंबर से फोने पे और फ्लिप्कार्ट अकाउंट बना लेना है जिससे की आपको लोन प्राप्ति करने में असानी हो सके
3. और दोस्तों मैं आपको बता दूं की phonepe डायरेक्ट लोन देता हैं वो किसी भी App या किसी भी कंपनी को एजेंट नहीं रखता है Phonepe बस अपने साथ Flipcart जैसी कम्पनीयों से कॉन्ट्रैक्ट करता हैं
4. तो दोस्तों आपको Flipcart को ओपन करना हैं और फिर Flipcart में जाने के बाद आपको Flipcart Pay Later ऑप्शन को एक्टिवेट करना हैं जिससे की आपको लोन लेने में असानी हो सके
5. दोस्तों यह सबसे जरुरी बात है की आपको Phonepe Se Loan लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिविल स्कोर की कॉपी को अपलोड करना होगा अगर आप इन डाक्यूमेंट्स को अपलोड नहीं करते है तो आप जिस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो वो लोन रिजेक्ट हो जायेगी
Phonepe से (Loan) लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सिबिल स्कोर= 700+
1. आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य हैं
2. और दूसरी बात आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिये
3. और पैन कार्ड का सिबिल स्कोर भी 700 से जायदा होना चाहिये अगर इससे कम है तो आप लोन के लिए अप्लाई न करें यदी इससे ज्यादा हैं तो आप बेफिक्र लोन के लिए अप्लाई किजिए
Phonepe से कितना (Loan) लोन मिलता हैं
दोस्तों आपको Phonepe से लोन कितना मिलेगा अगर आपके मन मैं भी यही सवाल है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हैं
दोस्तों आपको Phonepe से 5000 हजार रुपये से लेकर आपको 50000 हजार तक की लोन मिल सकती है लेकिन आपको लोन तभी मिलेगी जब आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा होगा अगर कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगी
Phonepe से (Loan) लोन क्यों लेना चाहिये
दोस्तों आपको Phonepe से लोन इसलीए लेना चाहिये क्योंकि इसमें आपको ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती हैं अरु आपको घर बैठे ही Phonepe को यूज करके साधारण तरीकों से लोन मिल जाते हैं
सिर्फ आपको थोडा सा ध्यान अपने Phonepe अकाउंट को बनाने और Phonepe पर पंजीकरण करने में देना होता है और फिर आपको साधारण तरीकों Phonepe से लोन की प्राप्ति डायरेक्ट आपके Phonepe अकाउंट में इसका भुगतान हो जाता हैं और फिर आप Phonepe से लिए गए लोन का स्तेमाल कर सकते हैं
इसका ब्याज दर भी बहुत कम ही होता हैं इसका इंस्टेंट ब्याज दर 0% होता है अगर आपने कोई लोन लिया हैं और उसका भुगतान आप 45 दिनों के अन्दर कर देते हैं तो आपको सिर्फ आपने जो लोन लिया था वही देना होगा अन्यथा कुछ नहीं देना होगा
Phonepe से (Loan) लोन कैसे लें 2022 में
दोस्तों यह आपको ऊपर बताया गया है की फ़ोन पे से लोन कैसे लेते हैं तो आप ऊपर जाकर उसे पढीये और फिर आप अपने काम पर लग जाइए
Phonepe (Loan) लोन कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं?
दोस्तों मैं आपको बता दूं की आप इस लोन का इस्तेमाल बैंक में लाकर और फिर उस पैसे को निकलकर नहीं कर सकते हैं आप इस लोन का इस्तेमाल सिर्फ फोनेपे अकाउंट में जितने भी मोड हैं सिर्फ आप वही इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की आपको नीचे बताया गया हैं
दोस्तों आप सिर्फ इस लोन का इस्तेमाल बिजली का बिल भरना , पानी का बिल , ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऐसे ही अनेकों पेमेंट्स आदि हम सिर्फ एक क्लिक करने पर कर सकते हैं इसे ही ऑनलाइन पेमेंट्स कह सकते हैं इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन पर एक एप्प को डाउनलोड करना होता है और फिर इसकी मदद से हम बिल के भुगतान से लेकर खरीददारी तक कर सकते हैं
बस आप इस लोन का इस्तेमाल यही कर सकते हैं कही आप चाहे की इस लोन का इस्तेमाल हम कही और करें आप इस लोन का इस्तेमाल कही और नहीं कर पाएंगे
Phonepe (Loan) लोन इंटरेस्ट रेट
Phonepe लोन (Loan) Repayment कैसे करें
Phonepe लोन (Loan) Late Fees Charges
Phonepe से लोन लेने के फायदे | Benefits Of PhonePe Loan
Phonepe Se Loan Kaise Milta Hai – F.A.Q
Q. क्या Phonepe सच में लोन देता है ?
Ans. जी हाँ दोस्तों Phonepe सच में लोन देता हैं वो भी बिलकुल फ्री में
Q. Phonepe Customer Care नंबर ?
Ans. दोस्तों फ़ोन पे के कस्टमर केयर नंबर आपको नीचे दीये गए हैं
Phone: 080-68727374 / 022-68727374
Q. Phonepe मुझे कम अमाउंट के लिए मिला हैं , ज्यादा पैसा कैसे मिलेगा ?
Q. क्या हमें फोनेपे से लोन Without Interest के मिल सकता हैं ?
Ans. जी हाँ दोस्तों आगरा आप ने कोई लोन ली हैं और उस लोन को आप 45 दिनों के अन्दर जमा कर दें तो आपको फोनी लोन Without Interest के ही मिल जायेगी