Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe – नमस्कार मेरे दोस्तों आज के इस नए ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ आज हम आपको बताने वाले हैं की Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe और इसी के साथ में हम जानेंगे की किसी भी क्लास (10th,12th) का रिजल्ट क्यों न हो उस रिजल्ट को हम लोग किसी विद्यार्थी के नाम से कैसे चेक करते हैं आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं तो चलिए आज के इस नए पोस्ट को शुरू करते हैं
वैसे तो मैं आपको बता दूं की कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास में उनका प्रवेश पत्र यानि की एडमिट कार्ड नहीं होता है क्योंकि कई बार मैंने देखा है की कुछ विद्यार्थीयों का एडमिट कार्ड परीक्षा के दौरान खो जाता हैं और आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है तो आप किस प्रकार अपना बोर्ड का रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगेआप भी यह जानना चाहते हैं की हम भी Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढना होगा तो चलिए आगे बात करते हैं
आपका भी एडमिट कार्ड खो गया है या फिर गुम हो गया है और आप भी यूपी बोर्ड के छात्र हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि मैं यहाँ आपको बताने वाला हूँ की आप अपने नाम से यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन मैं यहाँ आपको 2 तरीकों से बताऊंगा आपको चुनना होगा की हम कैसे अपना रिजल्ट डाउनलोड करें
Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe In Hindi 2022
आपका भी रिजल्ट आ गया है लेकिन आप रिजल्ट चेक नही कर पा रहे हो क्योंकि आपके पास आपका ना तो एडमिट कार्ड है और नाही आपके पास आपका रोल नंबर हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं और आप भी यह सोच रहे हैं की हम भी अपना Result Bina Roll Number Ke Kaise Dekhe तो आपको में आपको बता दूं की आप बिलकुल भी मत घबराइए क्योंकि मैं यहाँ आपके लिए ऐसे फोर्मुले लाया हूँ जिसे आप यूज करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे वो भी अपने नाम से लेकिन शायद आप सोच रहे होंगे की ये ब्लॉगर कितना झूंठ बोल रहा है
लेकिन कोई बात नहीं आप बस मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करीए में आपको आपका रिजल्ट आपके Name से डाउनलोड करवा कर के दूंगा वो भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट बिना रोल नम्बर के कैसे देखे? Up Board ka Result Bina Roll Number Ke Kaise Dekhe नाम से रिजल्ट कैसे देखे आपको भी यह जानना है तो आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं तो चलिए शुरू करते हैं
लेकिन दोस्तों मैं यहाँ आपको दो तरीकों से बताने वाला हूँ की आप अपना यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे निकल सकते हैं जो की दोनों तरीके आपको नीचे दिए गए हैं
1. यूपी बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकालें | Up Board me Apane Name Se Roll Number Kaise Nikalen.
2. यूपी बोर्ड में सिर्फ नाम से ही रिजल्ट कैसे निकालें | Up Board Me Sirf Name Se Result Kaise Nikalen
1. यूपी बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकालें | Up Board me Apane Name Se Roll Number Kaise Nikalen
यह पहला प्रोसेस हैं इसमें मैं आपको बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे ही किसी का भी रोल नंबर सिर्फ नाम से ही चेक कर सकते हैं आपको क्या क्या करना है जिससे की आप घर बैठे ही किसी का रोल नंबर चेक कर सकते हैं
दोस्तों आपको जैसे जैसे मैं नीचे बताऊँ आपको सेम वैसे ही करना हैं तो चलिए जानते हैं की यूपी बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकालें | Up Board me Apane Name Se Roll Number Kaise Nikalen
1. सबसे पहले आपको जो मैंने वेबसाइट की लिंक दी है आपको वो लिंक Open कर लेनी है या फिर आपको गूगल ब्राउज़र पर सर्च करन हैं
UPMSP.EDU.IN फिर उसके बाद कुछ ऐसा इन्टरफेस आपको दिखाई देगा जैसा की आपको चित्र में दिखाई दे रहा होगा
Note: मैं यहाँ आपको बता दूं की आप जब इस वेबसाइट को जैसे ही ओपन करेंगे तो वहां 2020 ही लिखा आएगा लेकिन आपको वो 2022 की ही जानकारी निकालकर देगा और हाँ दोस्तों मैं सिर्फ यू पी बोर्ड यानि की उत्तर प्रदेश के बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकाले इसी के बारे में बताने वाला हूँ कहीं आप समझे की मैं आपको हर बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकालें तो इसलिए मैं आपको बता दूं की यह प्रोसेस सिर्फ Up बोर्ड में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को ही करना हैं
2. आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद आप जिस भी क्लास में पढ़ रहे हों आपको वही सेलेक्ट कर लेनी हैं मेरे कहने का मतलब हैं की यदी आप इंटर में पढ़ रहे हैं तो आपको इंटर सेलेक्ट करने हैं या आप हाईस्कूल में पढ़ रहे हैं तो आपको हाईस्कूल सेलेक्ट कर लेनी हैं
3. कक्षा को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे परीक्षा वर्ष दिखाई देगा 2020 आपको वो ऐसे ही रहने देना हैं क्योंकि वो चेंज नहीं होगा
4. परीक्षा वर्ष के बाद आपको अपना जिला चुन लेना है आप जिस भी जिले में पढ़ रहे हो आपको वही चुनना हैं
5. जिला चुनने के बाद आपको अपने स्कूल का नाम चुनना है आप जी भी स्कूल में पढ़ रहे हो उसी स्कूल का नाम चुन लेना हैं या आपको अपने स्कूल का कोड पता हैं तो आप अपने स्कूल कोड से भी स्कूल को सेलेक्ट कर सकते हो
6. स्कूल को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम डालना है जिसका आप रोल नंबर जानना चाहते हो उसी का नाम डाल देना हैं
7. अपना नाम डालने के बाद आपको Serach Students पर क्लिक करना हैं
8. Serach Students पर क्लिक करने के बाद आपको साइड में आपका रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, आपकी माता का नाम और फिर आपके पापा का नाम आपको दिखाई देगा
9. और फिर आप अपना रोल नंबर यहाँ से प्राप्त करके भी Up Board Result Check कर सकते हो
दोस्तों मैंने यहाँ आपको बताया था की आप भी अपने घर बैठे यूपी बोर्ड में अपने नाम से रोल नंबर कैसे निकालें | Up Board me Apane Name Se Roll Number Kaise Nikalen इस समस्या का हल निकल पाएंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद और अब हम आगे जानेंगे की हम घर बैठे ही सिर्फ नाम ही नाम से अपना रिजल्ट कैसे निकालें बिना किसी रोल नंबर के तो चलिए शुरू करते हैं
2. यूपी बोर्ड में सिर्फ नाम से ही रिजल्ट कैसे निकालें | Up Board Me Sirf Name Se Result Kaise Nikalen
यदि आप भी सोच रहे हैं की Up Board Me Sirf Name Se Result Kaise Nikalen तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहाँ आपको मैं बताऊंगा की आप अपने मोबाइल फ़ोन से Up Board का रिजल्ट अपने नाम से कैसे निकल सकते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको जैसे जैसे बताऊँ आपको वैसे ही करना होगा तभी आप अपने नाम से रिजल्ट चेक कर पाएंगे यदी आपने इसकी 1 या 2 स्टेप को ही देखकर छोड़ दीया तो अप कुछ नहीं कर पायेंगे और आप फिर मुझे गलत बताएँगे तो इसलिये आप जैसे मैं बताता जा रहा हु आपको सेम वैसे ही करना हैं तो चलिए अब बताते हैं की आप Up Board Me Sirf Name Se Result Kaise Nikalen.
सबसे जरुरी चीज यह है की मैं आपको नीचे कुछ बिन्दुओं के द्वारा समझाऊंगा आपको जो मैं बातुन बिन्दुओं मैं सेम वैसे ही प्रोसेस को करना हैं
1. सबसे पहले आपको जो मैंने वेबसाइट की लिंक दी है आपको वो लिंक Open कर लेनी है या फिर आपको गूगल ब्राउज़र पर सर्च करन हैं
www.indiaresults.com फिर उसके बाद कुछ ऐसा इन्टरफेस आपको दिखाई देगा जैसा की आपको चित्र में दिखाई दे रहा होगा
 |
यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे | Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe |
Note: दोस्तों मैंने तब ये पोस्ट लिखा है तब Up Board का रिजल्ट नही आया था इसलिये मैंने आपको उसी की लिंक नहीं दी है लेकिन तब रिजल्ट आये आपको ऊपर लेटेस्ट में पता चल जायेगा या फिर आप रिजल्ट के आप्शन में जाकर भी चेक कर पाएंगे आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की चित्र में नीचे दिखाया है हमने आपको दोस्तों वो लिंक आपको दिखाई देंगी और आप उन लिंक पर क्लिक करेंगे तो चलिए अब आगे जानते हैं
2. आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप कुछ इस प्रकार के पेज पर पहुँच जायेंगे जैसे की आपको नीचे चित्र में दिखाई दे रहा होगा
 |
यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे | Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe |
3. और आपको सबसे ऊपर ही 3 निशान दिखाई देंगे जिन पर लिखा होगा
1. Latest
2. Results
3. Notifications
4. आपको रिजल्ट्स पर क्लिक करना हैं और आपका रिजल्ट आज ही आया है तो आप आज का ही डेट ढूंढे और उस डेट को धुन्धने के बाद आप जिस भी क्लास का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं आपको उसी क्लास की लिंक मिलेगी आपको उसी पर क्लिक कर देना हैं
5. आप जैसे ही उस लिंक को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का दृश्य दिखाई देगा जैसा की हमने नीचे आपको चित्र में दिखाया हैं
 |
यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे | Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe |
6. और वहां आपको 2 आप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें पहला आप्शन होगा Roll Number का और दूसरा आप्शन होगा Name का जैसा की आपको चित्र में दिखा या गया हैं
 |
यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे | Up Board me Bina Roll Number Ke Result Kaise Dekhe |
7. आप तो नाम से ही अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको अपना नाम डाल देना हैं लेकिन वहां भी दोस्तों हो सकता हैं की आपके नाम के कई लोग हों इसलिए आपको रिजल्ट देखते समय पर अपने पिता यानि की Fathers नाम पर ज्यादा ध्यान देना हैं जो की सबसे लास्ट में लिखा आएगा आपके पिता का नाम है तो आप गेट रिजल्ट पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं
8. दोस्तों आपका रिजल्ट वहां पर आ जायेगा लेकिन फिर भी आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वहां से भी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं और आपको अपना रोल नंबर नोट कर लेना है और फिर आपको UPMSP.EDU.IN इस साईट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर लेना हैं
आखरी बात
यहाँ हमने आज जाना है की हम अपने घर बैठे ही सिर्फ नाम से ही यूपी बोर्ड में बिना रोल नम्बर के रिजल्ट कैसे देखे हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से जाना हैं और मुझे आशा भी है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग पर बार बार आये मैं इसी प्रकार आपसे आशा करता हूँ
मैं आपके लिए हर दिन कुछ नया लाये तो आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट करना हैं की आज का हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हैं