ऐशिया कप 2022 कब और कहा क्या कोण सा मैच होगा जानिए इस छोटी सी रिपोर्ट में
एशिया कप 2022 का पहला मैच शनिवार को होगा
शनिवार यानि की 27 अगस्त को होगा
जो की शाम को भारतीय समयनुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा
और यह पहला मुकाबला ग्रुप B में होगा
वो भी भारत से नही होगा
बल्कि श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच में खेला जायेगा
इस एसिया कप के सभी मैच वैसे तो श्रीलंका में होने थे
लेकिन श्रीलंका की आर्थिक स्तिथी को देखते हुए ये सभी मैच
अब दुबई में खेले जायेंगे जिसकी शुरुआत आज से हो जायेगी