Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला का निधन, अंतिम बार यहां सार्वजनिक तौर पर आये थे नजर
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वे 62 साल के थे. उन्हें भारत के वॉरेन बफेट की संज्ञा दी गयी थी.
Rakesh Jhunjhunwala Death News : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली. वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे. झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे.
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. उनके निधन की खबर से सब आश्चर्य में हैं. आपको बता दें कि उनके निधन की खबर ऐसे समय आयी है जब हाल में उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है जिसका नाम आकासा एयर है. पिछले दिनों ही आकासा ने पहली उड़ान भरी थी.
आकासा एयर में कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशतदिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बात करें तो उन्हें शेयर बाजार को बिग बुल कहा जाता था. आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ रेखा की हैदोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत इसमें है
झुनझुनझुनवाला के बारे में लोग कहते थे कि वो मिट्टी भी छूकर सोना बना देते थे. 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala death) ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी.